हापुड़ के किराना मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान राकेश सिंहल (के.बी.), मंत्री सौरभ गोयल (पंसारी) व कोषाध्यक्ष राकेश सिंहल चुने गए

हापुड़ के किराना मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव में
प्रधान राकेश सिंहल (के.बी.), मंत्री सौरभ गोयल (पंसारी) व कोषाध्यक्ष राकेश सिंहल चुने गए

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ के किराना मर्चेंट एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

चुनाव में प्रधान राकेश सिंहल (के.बी.), उपप्रधान अमित जिन्दल ,अंकुर कंसल,. मंत्री सौरभ गोयल (पंसारी), उपमंत्री गर्व सिंहल व अभिषेक गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राकेश सिंहल (अजराड़े वाले) चुने गए।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान राकेश सिंहल जी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद, नवनियुक्त मंत्री सौरभ गोएल ने एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। चुनाव अधिकारी ने नव निर्वाचित कमेटी की घोषणा की, और सभी ने नई कमेटी को शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version