निर्माणाधीन वेयर हाउस निर्माण के लिए कार सवार युवकों ने उघमी से मांगी 50 हजार रुपए माह की रंगदारी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर दर्ज

निर्माणाधीन वेयर हाउस निर्माण के लिए कार सवार युवकों ने उघमी से मांगी 50 हजार रुपए माह की रंगदारी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

गाज़ियाबाद के एक उघमी ने थाना पिलखुवा क्षेत्र में निर्माणाधीन वेयर हाउस बनाने की एवज में कार सवार युवकों पर 50 हजार रुपए महीने की रंगदारी मांगने व तंमचें दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के गोविन्दपुरम् निवासी व उघमी राहुल सिंह
एल्कोन फैक्ट्री के पास इन्डसट्रीयल एरिया में वेयर हाउस बना रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि 6 मई को कार सवार तीन युवक उनके पास आए और तंमंचा दिखाकर 50 हजार रुपए प्रति माह की रंगदारी मांगी थी।

उन्होंने बताया कि विरोध करने पर उनमें से एक आरोपी मनोज तोमर ने उनके साथियों ने हाथापाई कर रुपये ना देने पर
जान से मारने की धमकी दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version