हाईवें पर दो कैंटर की हुई जबरदस्त टक्कर में एक चालक की मौत, दूसरा घायल

हाईवें पर दो कैंटर की हुई जबरदस्त टक्कर में एक चालक की मौत, दूसरा घायल

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नये बाईपास पर दो कैंटरों की हुई जबरदस्त टक्कर में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार जासिम निवासी मुरादाबाद अपनी कैंटर से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कैंटर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दूसरी कैंटर रामपुर के कावेरी बाजवा निवासी जॉनी चला रहा था। टक्कर के बाद जासिम को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान जासिम निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक जॉनी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारण कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version