हवाईजहाज बनकर घूम रहे युवक का वीडियो वायरल, 20 हजार का कटा चालान

हवाईजहाज बनकर घूम रहे युवक का वीडियो वायरल, 20 हजार का कटा चालान

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में बाईक पर हवाईजहाज की तरह स्टंट कर रहे युवक का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाईक का 20 हजार रुपए का चालान कर दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की
पॉश कॉलोनी शिवपुरी में मंगलवार सुबह को एक युवक तेज रफ्तार अपनी बाईक पर स्टंट कर रहा युवक लेट कर बाईक पर चला रहा था। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ट्रैफिक प्रभारी छविराम ने बताया कि बाईक की शिनाख्त कर उसका 20 हजार रुपए का चालान कर वार्निंग दी गई है।

Exit mobile version