हरिद्वार में हुई C20 की बैठक में उठा प्राकृतिक कृषि का मुद्दा,जनपद से  प्रतिनिधित्व भारत भूषण ने किया

पूर्व मुख्यमंत्री निशंक और बालकृष्ण समेत कई हस्तियों ने लिया भाग

हापुड़।

हरिद्वार में आयोजित सी 20 की बैठक में पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने गढ़मुक्तेश्वर गंगा नगरी क्षेत्र में हो रही प्राकृतिक खेती के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई जिसे पूर्व मुख्यमंत्री निशंक समेत योग आचार्य बालकृष्ण ने जमकर सराहना की।

हरिद्वार में  आयोजित C-20 की बैठक में मौजूद पूर्व सीएम  रमेश पोखरिया निशंक एवं स्वामी बालकृष्ण  की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्यावरणविद ने बूढ़ी गंगा का विषय रखते हुए   कहा कि बूढ़ी गंगा हमारी आस्था के साथ ही साथ जलचरों एवं वन्यजीवों की रक्षा करने के लिए एक सशक्त माध्यम है आज इसके समाप्त होने से जंगलों का विस्तार घट रहा है तथा क्षेत्र का पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ता जा रहा है।

   पर्यावरण समिति के सदस्य डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भारत भूषण गर्ग को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस विषय में विस्तार से कार्य योजना तैयार कराई जाएगी। 

भारत भूषण गर्ग ने बताया की कि-20का महत्वपूर्ण आयोजन में  G20 देशों में महत्वपूर्ण रूप से कार्य कर रही सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है ।

Exit mobile version