हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में सोमवार सुबह सब्जी लेनें जा रहे एक सब्जी विक्रेता को कार ने टक्कर मार दी। जिससे मौकें पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के.अनुसार पिलखुवा के
ग्राम परतापुर निवासी श्रीचंद प्रजापति (45) सब्जी की दुकान करते थे।
सोमवार सुबह वह मंडी में रिक्शा से सब्जी खरीदनें जा रहे थे,तभी मोनाड यूनिवर्सिटी कट के पास एक कार ने रिक्शा में जबदस्त टक्कर मार दी। जिससे मौकें पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज दिया।