स्वामी विवेकानंद जी के ध्येय वाक्य उठो जागो और लक्ष्य से पहले रुको मत का सभी को अनुसरण करना चाहिए -भारत भूषण गर्ग,मनाई 159 वीं जयंती

हापुड़।
बहादुरगढ़ स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की 159 में जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सूबेदार जगदीश सिंह चौहान एवं मास्टर दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण में भारत भूषण गर्ग ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन चरित्र हम सबके लिए ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व के लोगों के लिए प्रेरणादायक है उन्होंने जिस समय सनातन धर्म की ख्याति धूमिल हो रही थी उस समय शिकागो धर्म सम्मेलन के माध्यम से संपूर्ण विश्व को यह बताया कि सनातन धर्म ही संपूर्ण विश्व का मूल है उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था कि आपको इतना तन्मय होकर कोई कार्य करना चाहिए जो आप स्वयं को भी भूल जाएं हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके लिए समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए स्वामी जी के विचार आज भी संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादाई हैं स्वामी विवेकानंद जब शिकागो धर्म सम्मेलन से वापस भारतवर्ष लौटे तब वह कन्याकुमारी की धरती पर लोटपोट होने लगे यह देखकर वहां उपस्थित जनसमुदाय आश्चर्यचकित रह गया और इस सब का कारण स्वामी जी से पूछा तब स्वामी विवेकानंद ने कहा कि मैं बाहर के कुविचार लेकर आया हूं वह सब इस पूजनीय माटी में मिल कर नष्ट हो गए हैं यह माटी हमारे लिए माता के समान है आज संपूर्ण विश्व स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को विश्व युवा दिवस के रूप में मना रहा है अतः हम सब का यह परम कर्तव्य हो जाता है कि हम संपूर्ण विश्व के लिए एक प्रेरणादायक कार्य करते हुए स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करें।
सूबेदार जगदीश सिंह चौहान ने इस अवसर पर अपनी स्वरचित कविता स्वामी जी की जीवन गाथा आओ हम सब गाने का गायन किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इस अवसर पर मूलचंद आर्य पंकज गुप्ता शशांक गुप्ता आचार्य अशोक कुमार डायरेक्टर विनोद कुमार लोधी अभिनव चौहान पूजा सिमरन आदि की उपस्थिति विशेष रही।

गंगा सभा ने चलाया स्वच्छता अभियान
गंगा सभा पुष्पावती पूठ के तत्वाधान में गंगा के अंदर घाट के सामने बड़ी मात्रा में शैवाल इकट्ठे हो गए थे जिनके कारण धारा का प्रवाह घाट की ओर न होकर दूसरी तरफ हो गया था गंगा सभा पुष्पावती पूठ के सह सचिव महेश केवट के नेतृत्व में आज 12 लोगों की टीम ने उन शैवालों को निकालने का काम किया लगभग 5 घंटे के सफल प्रयास के पश्चात गंगा घाट स्वच्छ हो गया इस सब कार्य को करते हुए संपूर्ण टीम बहुत ही हर्षोल्लास से परिपूर्ण थी टीम में महेश केवट विनोद कुमार देवेंद्र शर्मा ओमा सिंह कलवा भगत जी पंडित अमर चंद शर्मा कमल केवट दीपक केवट सुरेश कुमार रवि कुमार, बापू ,कांति केवट सहित संपूर्ण टीम ने दो नाव के साथ सुबह 9:00 बजे कार्यक्रम को प्रारंभ किया तथा लगभग 2:00 बजे तक इस कार्य को संपूर्ण किया उनका उत्साहवर्धन करने के लिए पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग तथा मूलचंद आर्य उपस्थित रहे भारत भूषण गर्ग ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग जो यह कार्य कर रहे हैं वास्तव में गंगा मैया की सेवा यही है आपके इस प्रयास से गंगा मैया निर्मल तथा अविरल हो रही है आप सभी लोग इस प्रकार के कार्यों में संलग्न रहे उपस्थित जनों ने गंगा सभा के इस प्रयास की सराहना की।

Exit mobile version