हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सी॰एल॰ बघेल मेमोरियल ट्रस्ट, एवरेस्ट वर्ल्ड स्कूल, देवनंदिनी अस्पताल व डेंटल रेजिडेंसी ने छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप करवाया। इस दौरान दो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। सीएल बघेल मेमोरियल ट्रस्ट व एवरेस्ट वर्ल्ड स्कूल ने देव नंदिनी हॉस्पिटल व डेंटल रेजिडेंसी के सहयोग से बघेल स्पोर्ट्स क्लब, ऐवरेस्ट वर्ल्ड स्कूल, अपना घर कालोनी पर लगभग 600 - 700 छात्र-छात्राओं का हीमोग्लोबिन व डेंटल चेकअप कराया गया।
इस अवसर पर डॉ॰ शिवकुमार ने बघेल स्पोर्ट्स क्लब की मानसी तथा खुशबू दोनों खिलाड़ियों को एक – एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
इस मौकें पर जीत सिंह , संजय सिद्धू, डॉ मानवेंद्र सिंह बघेल, कैप्टन राजेंद्र प्रसाद, एसयूओ भावना शर्मा व आशीष अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डेंटल डिपार्टमेंट, सोमती हॉस्पिटल व पुष्पांजलि तथा देवनंदन अस्पताल की टीम में युद्धवीर सिंह व मोहम्मद रहमत आदि उपस्थित थे।