सीएम योगी ने किया शिवा पाठशाला का शिलान्यास, बनेगा शहर का सुंदर विघालय


हापुड़। कई दशकों से जर्जर अवस्था में खड़ी शिवा प्राथमिक पाठशाला के पुनःनिर्माण की अनुमति मिलनें के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की अन्य विकास योजनाओं के साथ शिवा पाठशाला का भी शिलान्यास किया। सुंदर विघालय बनानें की कयावद शुरू कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग लगभग सौ साल पुरानी होनें के कारण तत्कालीन डीएम अदिति सिंह के निर्देश पर जनपद स्तरीय कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी गई थी।
कमेटी रिपोर्ट ने विघालय बिल्डिंग जर्जर बताते हुए इसे गिरानें की संस्तुति की थी।जिस पर डीएम की संस्तुति पर शासन को नई बिल्डिंग बनानें का प्रस्ताव भेजा गया था,जिसमें शासन ने नई बिल्डिंग बनानें के लिए धनराशि स्कूल के खातें में निर्गत कर दी थी।
डीएम अनुज सिंह व सीडीओ उदय सिंह ने अलग अलग बैठकें आयोजित कर स्कूल की रिपोर्ट मांगी थी।। रिपोर्ट पर डीएम अनुज सिंह ने जर्जर भवन को गिरानें के लिए टीम का गठन कर नीलामी कर दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की 342 करोड़ की योजनाओं के साथ हापुड़ नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला के पुनः निर्माण के लिए उसका शिलान्यास किया। जिससे बच्चों के चेहरें पर मुस्कान आ गई।

नगर शिक्षाधिकारी मौ.राशिद ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग टूटनें का कार्य शुरू हो चुका हैं,जल्दी नई बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवा पाठशाला के पुनः निर्माण के शिलान्यास करनें पर प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा, नीतू नांरग,सरला आदि ने आभार व्यक्त किया हैं।

Exit mobile version