सामूहिक यज्ञ कर 23 मार्च को मनाया गया बलिदान दिवस,शहीद भगत, सुखदेव,राजगुरु को याद कर दी श्रद्धांजलि

शहीदों को नमन आयोजन समिति आवास विकास मेरठ रोड हापुड़

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा-

हापुड़ । 23मार्चको पूरे देश में बलिदान दिवस मनाया जाता है उसी श्रृंखला में शहीद भगत सिंह पार्क आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ में सामूहिक यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, समिति द्वारा हापुड़ में बलिदान दिवस पिछले 10 वर्षों से मनाया जा रहा है यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा के माध्यम से और यज्ञ के माध्यम से किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष आचार संहिता और धारा 144 लगने के कारण केवल यज्ञ के माध्यम से एवं पुष्पांजलि अर्पित करके अपने क्रांतिकारी बलिदानियों का स्मरण किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पुनीत शर्मा ने आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि वास्तव में 23 मार्च का दिन युवाओं को प्रेरणा देने वाला एक राष्ट्रीय उत्सव का दिन है 23 मार्च के दिन ही सरदार भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु वीरों ने अपना बलिदान देकर देश की आजादी की नींव रखी व पूरे देश को आजादी पाने के लिए उद्देलित किया, यही वो बलिदान थे जिनके बाद अंग्रेजों को लगने लगा था कि अब वो अधिक समय तक भारत को गुलाम बनाकर नहीं रख सकते हैं, आज प्रत्येक युवा को इनके जीवन चरित्र का अध्धयन करके उसे अंगीकार करना चाहिए,

समिति के सदस्य सचिन तेवतिया समिति अनेक कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं को राष्ट्र प्रथम की भावना से जोड़ने का कार्य करती है.

सरदार देवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी नागरिकों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंजीत सिंह गौरव त्यागी नगर कार्यवाह अनिल शर्मा, पवन त्यागी भाजपा नेता, अभिषेक त्यागी, सत्येंद्र विभु सिसोदिया, रोहित सिरोही, मनजीत सिंह, अर्जुन पुंडीर, विदित शर्मा, रोहित संधू, बॉबी पाठक

यश त्यागी, विवेक जी आरएसएस जिला प्रचारक व अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version