साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई उधार की रकम

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति द्वारा उधार ली गई 65 हजार की रकम पांच बार में खाते से उड़ा दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिलखुवा के मोहल्ला सफी की मस्जिद निवासी मोमिन सैफी ने बताया कि दो अगस्त को किसी व्यक्ति से 70 हजार रुपये उधार लिए थे। साइबर ठगों ने उसके खाते से पांच बार में 65 हजार रुपए उड़ा दिए। जिसका फोन पर रुपये कटने का मैसेज आया था।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version