सर्राफा कारोबारी दो लाख से अधिक की जानकारी फाईल के जरिए इंनकमटैक्स विभाग को दें -मनीष कुमार, इंनकमटैक्स विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

हापुड़। इंनकमटैक्स विभाग गाजियाबाद द्वारा बुद्धवार को हापुड़ के सर्राफा बाजार में वित्तीय लेन देन के बारे मे विवरणी फाइल करने हेतु जागरुकता अभियान पर संगोष्ठी आयोजित कर व्यापारियों को जागरूक किया।

जानकारी के अनुसार सर्राफा एसोसिएशन हापुड़ एवं स्वर्णकार संघ हापुड़ के तत्वावधान में जिंंदल ज्वैलर्स पर बुद्धवार को
वित्तीय लेन देन के बारे मे विवरणी फाइल करने हेतु जागरुकता अभियान के तहत आयकर विभाग गाजियाबाद द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

आयकर अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सर्राफा कारोबारी अपनी आय को ना छिपाएं । आयकर विभाग का मकसद कालें धन को रोकना है। आयकर देनें से व्यापारियों को अनेक फायदें है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी सर्राफा कारोबारी दो लाख से अधिक की जानकारी फाईल के जरिए इंनकमटैक्स विभाग को दें । जानकारी छिपानें पर पैनल्टी लग सकती हैं। उन्होंने व्यापारियों को टैक्स में आ रही परेशानियों का भी समाधान व जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर अधिकारी मनीष कुमार ने की ।

इस कार्यक्रम मे आयकर अधिकारी दिलीप सिंह राजावत , अंशुल गौर,, विपिन कुमार, अभिनव प्रकाश व सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल, राकेश वर्मा, जय कुमार वर्मा, वीरेंद्र जीत बिल्लू, पुनीत सर्राफ, संजय खजाँची, नवनीत शर्मा ,सुभाष वर्मा, राजेश वर्मा,व्यापारी नेता संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version