हापुड़।
जनपद में विभिन्न मामलों में एक दूसरें से अलग होनें वालें पति पत्नी की काउंसलिंग कर वर्ष 2022 में हापुड़ पुलिस ने 135 परिवारों के मतभेद दूर करवाकर पुनः मिलवाया ।
पुलिस ऑफिस में गुरुवार को एएसपी मुकेश मिश्रा ने टूटनें के कागार पर खड़ें 135 परिवारों के मिलनें के बाद उक्त परिवारों को बुलाकर उनसे फीडबैक लिया गया तथा आपस में मिलजुल कर रहने की कामना की।
उन्होंने बताया कि वर्ष-2022 में परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ द्वारा सार्थक प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर 135 परिवारों के आपसी विवाद को सुलझाते हुए पुनः मिलवाया गया।