सराहनीय कार्य : पुलिस ने खोई मासूम बच्चीं को बरामद कर परिजनों से मिलवाया
हापुड़। ऑपरेशन स्माइल” के तहत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थानाक्षेत्र में रोती बिलखती घूम रही 3 वर्षीय मासूम बच्ची को अथक प्रयास के अल्प समय में सकुशल परिजनों से मिलाया।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा थाना बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना दी कि कुटी चौराहे के पास एक बच्ची खडी रो रही हैं तथा अपना नाम पता नही बता पा रही है। बच्ची को पुलिस द्वारा थाने लाया गया। थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर बच्ची को 1 घंटे के अन्दर परिजनो का पता लगाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनो द्वारा बताया गया कि बच्ची खेलते समय घर से दूर निकल गयी। बच्ची को मात्र 1 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करने पर परिजन व जनता के लोगो द्वारा हापुड़ पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है।
3 Comments