fbpx
News

दो अक्टूबर को जनपद में आयोजित होगें भव्य कार्यक्रम, चौराहों पर बजेगें भजन, चलेगा व्यापाक सफाई अभियान -सीडीओ प्रेरणा सिंह

हापुड़।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयन्ती समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ प्रेरणा सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त ईओ नगरीय निकाय, नगर पंचायत को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार 01 व 02 अक्टूबर को प्रातः 5.30 बजे सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरों में स्थापित महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनाओं के स्थलों व मूर्तियों की व्यापक स्तर पर सफाई कराने के साथ समस्त गांवों, स्कूल एवं वार्डो के खासकर मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, स्काउट गाइड तथा संबंधित विभागीय अधिकारी व उपस्थित लाइन्स क्लब, रेडक्रास सोसाइटी एवं अन्य समाज सेवियों से कहा कि महात्मा गांधी जयंती समारोह 02 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाये और अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन सफलता पूर्वक करायें।

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रातः 5.30 बजे से सभी प्रमुख चौराहों पर गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण व विशेष रूप से अनुसूचित जाति
बस्तियों में सफाई अभियान चलाया जायेगा।

सीडीओ ने कहा कि प्रातः 7.50 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा 8 बजे किसी बड़े कक्ष या हाल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तिव, कृतित्व, जीवन सघर्ष, उनकी देश सेवा, जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा।

Show More

4 Comments

  1. Pingback: หวยลาว
  2. Pingback: lsm99live

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page