सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस,आज महिलाओं के प्रति समाज में जागृति आई है -राम्या रामाचन्द्रन

हापुड़। सरस्वती इन्स्ट्रीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

सरस्वती इन्स्ट्रीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेस को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने इस अवसर पर सभी महिला कर्मचारियों के लिये मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया।

उन्होनें कहा कि निःसेदेह आज महिलाओं के प्रति समाज में जागृति आई है, साथ ही महिलाओं के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें आर्थिक व सामाजिक स्वावलंबन के साथ-साथ हर क्षेत्र में स्वतंत्रता देकर उन्हें उन्नति और समानता का एहसास कराया जाए, जो आज के समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होनें समाज में महिलाओं की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया, साथ ही निम्नलिखित पंक्तियों के साथ महिलाओं के स्वावलंबन का आवाहन किया।

“तुम्हारे पंख मेरे पंख हैं, जब तुम उड़ते हो तो मैं भी उड़ती हूँ, आइए हम सब मिलकर एक दूसरे के लिए मौजूद रहे और एक साथ उड़ान भरें”।इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सौरभ गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, डायरेक्टर आर० दत्त, जरनल मैनेजर वर्द्धराजन, एच०आर० मैनेजर लुकरिशा रूबावथी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version