सरकारी चकरोड़ खुलवाने की ग्रामीणों ने की मांग


अल्हाबख्शपुर सरकारी चकरोड़ पर राजस्व कर्मी की शह से अवैध कब्जा
गढ़मुक्तेश्वर,। क्षेत्र के गांव अल्हाबख्शपुर में सरकारी चकरोड़ को अवैध कब्जा मुक्त कराने को ग्रामवासियों को पिछले कई महीना से चक्कर लगाने पड़ रहे है। ग्राम वासियों ने तीसरा शिकायत पत्र जिला अधिकारी को देते हुए सरकारी चकरोड़ को अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। पूर्व प्रधान हाफिज फराहीम दीपक, साजिद, अशोक, असलम, गौरव सहित करीब दो दर्जन ने 18 मार्च 2023 को एसडीएम को शिकायत की थी जिसपर टीम के साथ चकरोड़ खुलवाने के आदेश दिये थे। पूर्व प्रधान ने कहा कि गांव के खसरा नम्बर 876 सरकारी चकरोड़ राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जिसपर अवैध कब्जा किये हुए किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मी सरकारी चकरोड़ को भी अवैध कब्जा मुक्त नही करा रहे है इससे साफ प्रश्न चिन्ह लगता है। पूर्व प्रधान ने सरकारी चकरोड़ के अवैध कब्जा की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version