हापुड़।जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी, सह-संजोयक- आपदीय राहत विभाग भाजपा, अध्यक्ष -श्री नगर सुधार समिति (2006), प्रचार एवं प्रसार प्रभारी- लक्ष्य निर्माण योजना, हापुड, सदस्य- ब्लड फॉर शयोर दिल्ली – एनसीआर, रक्तदान महादान, सचिव- नारी उथान फाउंडेशन, सदस्य -पहल एक प्रयास, सदस्य- जन संख्या फाउंडेशन, सदस्य- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, सलाहकार – जय भारत मंच, सदस्य – जय हिन्द मंच संस्थापक हेल्थ & एजुकेशन अवेयरनेस ग्रुप, सेवा भारती, सदस्य जय भारत मंच, सदस्य – हिन्दू युवा वाहिनी, सदस्यता – भारतीय जनता पार्टी व आदि अन्य सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओ से जुड़े व महामहिम राज्य पाल उत्तराखंड ले. जनरल श्री गुरमीत सिंह व जनपद कि लॉयन्स, रोटरी क्लब व अन्य संस्थाओ द्वारा सम्मानित (पिछले 20 सालो से जनकल्याण व समाज सेवी) राज कुमार शर्मा जी ने अपना पूर्ण रुप से समर्थन व सहयोग भाजपा सांसद पद प्रत्याशी श्री अरुण गोविल जी को परिवार, मित्रो व रिस्तेदारो के साथ दिया है व सभी से अपील कि है कि इस पंच वर्षीय मेले को उत्साह व राष्ट्र हित कि भावना से मानते हुए आपसी भाई चारा भी कायम रखे व अपने आस पास किसी भी गतिविधि को देखते ही तुरंत अधिकारी व सुरक्षा कर्मी को सूचना दे, तो आइये इस लोकतंत्र पर्व का आनद ले,।