समस्याओं को लेकर उघमियों ने जताया आक्रोश, सीएम से शिकायत की चेतावनी
हापुड़/ धौलाना(संजीव वशिष्ठ)। धौलाना औधोगिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक कमेटी कार्यलय पर आयोजित की गई । बैठक से पूर्व आरएम राकेश झा का कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। बैठक में बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा उधमियों के उत्पीड़न पर विचार विमर्श किया । अफसरों की शिकायत सीएम से करने का निर्णय लिया गया । कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती, बिजली के बिल गलत भेजने, बिजली विभाग की विजीलेंस उद्यमियों को परेशान कर रही है। बिना सूचना के कनेक्शन काटे जा रहे है। अधिकारी फोन तक नहीं उठाते है। श्रम विभाग, मापतोल विभाग, फूड विभाग के अलावा जीएसटी के अधिकारी उत्पीड़न करते है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के इस उत्पीड़न को लेकर कई शिकायते जिले के आला अफसरों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चेकिंग के नाम वसूली का धंधा किया जा रहा है। उधमी यहां से पलायन करने को मजबूर है। विधुत विभाग 2005 के बाद लगे उद्योग पर 7.5 प्रतिशत की छूट 10 साल तक देता है लेकिन इस छूट विभाग उद्यमियो को नही दे रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 अगस्त को उद्यमियों का महासमेलन होगा जिसमें उत्पीड़न के खिलाफ आगे की रणनीति तय की जाएगी। उद्यमी अभी भी कोरोना की मन्दी से उभरा नही है लेकिन सरकारी उत्पीड़न जोरो पर है । बैठक में मुख्य रूप से सुशील चौधरी, संतोष कुमार, गगन दीप सिंह, रवि चतुर्वेदी, संजीव शर्मा, अशोक चौधरी, रामकुमार मित्तल, नवीनपाल, निरंकार सिंह, आदित्य वशिष्ठ आदि मौजूद थे।