सप्ताह में एक हजार आयुष्मान कार्ड बनवाने कालक्ष्य दिया:सीडीओ


-सीडीओ ने सतत विकास लक्ष्य के नौ थीम से अवगत कराया
हापुड़।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने गांवों को सतत विकास लक्ष्य से
संतृप्त करने के विकास कार्यों व नवाचार की समीक्षा बैठक के दौरान
अधिकारियों को दिये। साथ ही अमृत सरोवर,खेल मैदान,पंचायत भवन,लाइब्रेरी
आदि की प्रगति की समीक्षा की।
                     मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सतत विकास के नौ
लक्ष्यों स्वच्छ गांव,गरीबी मुक्त गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल
युक्त गांव,स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे वाला
गांव,सामाजिक रूप से सुरक्षित व न्याय संगत गांव,सुशासन वाला गांव और
महिला हितैषी गांव बनाने के लिए दिवाली बाद मिशन मोड में कार्य करने के
लिए कहा।
       सीडीओ ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में तेजी लाने और
समय से उनका भुगतान करने के लिए कहा। गोवंश की सुरक्षा खासकर आ रही सर्दी
को देखते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड में भी तेजी
लाने के लिए निर्देश दिए। हर ब्लॉक को सप्ताह में एक हजार आयुष्मान कार्ड
बनवाने का लक्ष्य दिया।

Exit mobile version