सड़क दुर्घटना में ढ़ाबा संचालक की मौत

सड़क दुर्घटना में ढ़ाबा संचालक की मौत

हापुड़। ब्रजघाट के गांव अल्लाबख्शपुर के निकट डिवाइडर से स्कूटी टकराने से ढाबा संचालक जनपद मुरादाबाद निवासी 20 वर्षीय आसिम की मौत हो गई। वहीं उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।

जनपद रामपुर के टांडा निवासी जैद गुरुग्राम में ढाबे का संचालन करता है। जिसके साथ मुरादाबाद के दलपतपुर खड़ग निवासी आसिम (20 वर्ष) भी काम करते थे। आसिम और जैद बृहस्पतिवार की सुबह स्कूटी से मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही स्कूटी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव अल्लाबख्शपुर के निकट पहुंची, तो जैद स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में आसिम और जैद बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने आसिम को मृत घोषित कर दिया। वहीं जैद को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं घायल का मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Exit mobile version