श्री नगर सुधार समिति ने अन्नकूट प्रसाद में 56 भोग किया वितरित

हापुड़ (अमित मुन्ना/सौरभ शर्मा)।

गोवर्धन पर्व के अवसर पर मोहल्ला श्री नगर में हनुमान मंदिर पर श्री नगर सुधार समिति के तत्वाधान में श्री गिरिराज महाराज जी को भोग, छठा अन्न कुट प्रसाद,अन्नकूट प्रसाद में 56 भोग (सब्जी) देशी घी का हलवा, कचोरी आदि प्रसाद वितरण हुआ।

श्रीनगर कॉलोनी स्टेशन के नजदीक होने के कारण वह मंदिर भी स्टेशन के नजदीक होने के कारण आने जाने वाले लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । सेवा करने वालो में डॉक्टर पराग शर्मा, संदीप भटनागर, सुभाष चंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, मयंक सोलंकी, सुमित अग्रवाल, मुकेश शर्मा, गर्वित गर्ग, अंकित कंसल, संजू स्वामी, अनिरुद्ध दीक्षित, हितेश, सुदीप गोयल, बॉबी शर्मा, अभिषेक शर्मा, मनीष नेब, श्री मती कुसुम अग्रवाल,शर्मा बेकरी,राजेश नारंग,अभिषेक भाई,अध्ययन गुप्ता,हितेश भैया,रवि कॉर्नर व पाराशर क्रोकरि, प्रवीण शर्मा , प्रवीण सारस्वत, आदि ने प्रसाद वितरण में अपना सहयोग दिया।

Exit mobile version