श्रीनगर, सर्वोदय कालोनीं, ग्रीन पार्क ,किशनगंज ,असौड़ा सहित
जनपद में मिलें 40 कोरोना मरीज , संख्या पहुंची 142 नियमों के पालन की अपील


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना )।
जनपद में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़तीं जा जा रही हैं।हापुड़ के स्वास्थ्य ,पुलिस विभाग,श्रीनगर, सर्वोदय कालोनीं, ग्रीन पार्क ,किशनगंज ,असौड़ा सहित जनपद में 40 कोरोना मरीज मिले है ,जिससे मरीजों की संख्या 142 पहुंच ग ई है। तीन मरीज रिकवर हुए हैं। नियमों के पालन की अपील सीएमओ ने की है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़
की श्रीनगर में एक,सर्वोदय कालोनीं में दो ,मेरठ रोड़ आवास विकास में दो ,असौड़ा में एक ,उपैड़ा में दो,गांधी बिहार में एक, हापुड़ में चार ,अकरौली मेन एक,सिम्भावली सीएससी में एक,धौलाना एल एनटी में एक,करीमपुर में एक,नंगौला में एक,आदर्शनगर में एक,हापुड़ में तीन ,सपनावत में एक मुरादपुर में दो ,गढ़ के सरदारपुर में दो,पिपली खेड़ि में एक,नया बांस में एक सिम्भावली में एक, पिलखुवा किशन गंज में एक,छिद्दापुरी में दो,शिवाजी नगर में दो,घास मंड़ी में एक, राणा पट्टी में एक,धौलाना में एक ,सपनावत मेन एक ,करनपुर में एक,पीरनगर सूदना में एक,हापुड़ के इन्द्रानगर में एक, अर्जुननगर में दो, सिम्भावली थाना में एक,पिलखुवा जीएस मेडिकल में तीन,सरस्वती मेडिकल में एक कोरोना मरीज मिलें हैं। वर्तमान में जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक्टिव संख्या 142 हो गई है,तीन मरीज रिकवर हो कर घर लौटें है।
सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें।

Exit mobile version