हापुड़। मातृ दिवस पर नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में
मातृ दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, जहां एक ओर मांओं का सम्मान किया गया, वही दूसरी ओर स्कूली बच्चों ने अपनी कविताओं व गीतों में दर्शाया कि मां अनमोल खजाना है, जिसके आगे सभी खजाने व्यर्थ हैं। दुनिया की सारी दौलत देकर भी मां का प्यार नहीं खरीद सकते।
नगर के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को आयोजित मातृ दिवस कार्यक्रम में माताओं को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि मां बच्चे की पहली शिक्षक और प्रेरक होती है। बचपन में मां द्वारा दिए गए संस्कार किसी व्यक्ति को पूरे जीवन सांस्कृतिक रूप से सुवासित करते हैं। आज के दौर में मां का दायित्व और भी बढ़ गया है।
बच्चों ने मां के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने के लिए पेंटिंग बनाई।
कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने जहां मां के प्रति अपने प्रेम को दिखाया वहीं अपनी नाटिका में वृद्ध आश्रम में रहने वाले मां-बाप के दर्द को दिखाया ।
इस मौकें पर बच्चों की मां पायल,पूजा, सोनम,चंचल, सुमन ,शिक्षिका डाक्टर हरजीत कौर,लक्ष्मी शर्मा, नीतू नांरग,सरला आदि मौजूद थे।