शिक्षा भारती संस्कार केन्द्र पर अध्ययनरत बच्चों को वितरित की स्कूल ड्रेस

हापुड़। शिक्षा भारती केवल स्थानीय स्तर पर ही गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित नही करती ,वरन देहात में भी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरणा के साथ साथ सहयोग देकर प्रोत्साहित भी करती रहती है।
इसी उद्देश्य से ग्राम गोयना एवम बदनोली में एक एक शिक्षा भारती संस्कार केन्द्र विगत काफी वर्षों से निर्बाध रूप से चल रहे हैं। इन केन्द्रों पर शहर के संम्पन्न वर्ग द्वारा समय समय पर बच्चों को समयानुकूल आवश्यक सामग्री वितरित कर दी जाती है ।ऐसे ही दस्तोई के शिक्षा भारती संस्कार केन्द्र पर कुछ व्यक्तियों द्वारा वहाँ अध्ययन रत 85 बच्चों को स्कूल ड्रेस की जर्सी एवम मोजे गुप्त रूप से (नाम न बताने का निवेदन करते हुए) दिये ।
इन सामग्री का वितरण बिस्कुट के साथ मुकेश तोषनीवाल ने अपने परिवार के साथ जाकर किया।
बच्चों ने जर्सी, मोजे व बिस्कुट मिलने पर बहुत प्रसन्नता का अनुभव किया । इस अवसर पर बच्चों ने कविता व पोयम एवम इंग्लिश में अपना परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का आभास कराया। मुकेश तोषनीवाल ने उन अनाम परिवारों का आभार व्यक्त किया जिन लोगों ने सहयोग दिया । इस अवसर पर मुकेश तोषनीवाल के साथ मोनिका, इन्चार्ज पूनम शर्मा , रेखा शर्मा एवम नीता तोषनीवाल, निधि तोषनीवाल, वरुण एवम शौर्य भी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version