हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मेरठ से मेडिकल की कोचिंग लेकर घर लौट रही एक छात्रा पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड डाॅग ने हमला कर पेट व पैर का मांस नोंच डाला। पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत उसके मालिक से की,तो उल्टा पीड़िता पर ही भड़क उठे। मामलें की शिकायत थानें में की गई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला कृष्णा नगर गली नं दो निवासी व एस एस वी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डाक्टर विजय मित्तल व बेसिक की शिक्षिका शेफाली मित्तल की पुत्री विभूति मित्तल मेरठ से मेडिकल परीक्षा की कोचिंग ले रही है। बुधवार शाम जब वह अपने घर आ रही थी, तभी गली के एक पालतू
जर्मन शेफर्ड डाॅग ने उन पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और और उनका पैंट व पैर नोंच डाला। चीख पुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों ने बच्चीं को बचाया और अस्पताल में एडमिट करवाया।
पीड़िता के पिता डाक्टर विजय मित्तल ने बताया कि जर्मन शेफर्ड डाॅग ने इससे पूर्व उनकी पत्नी व मौहल्लें के अन्य लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है, परन्तु जर्मन शेफर्ड डाॅग के मालिक से यदि शिकायत करते हैं,तो वे लड़ने को आ जाते हैं।