हापुड़। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर, शिक्षकों की शिकायतों के निस्तारण की मांग उठाई।
शिक्षकों ने कहा कि
बेसिक शिक्षा का कार्यालय में
शिक्षकों को चयन वेतनमान, सीसीएल, एमएल, मिड डे मील, कंपोजिट ग्रांट निरीक्षण के नाम पर शोषित किया जा रहा है।
शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। जिले में जो भी अधिकारियों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाता है। उसी के खिलाफ फर्जी शिकायतें कराई जा रही है। अगर भ्रष्ट अधिकारियों पर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन अनिश्चितकालीन धरना देगा।
धरने में देवेंद्र शिशौदिया, इशरत चौधरी, सतेंद्र शिशौदिया, राशिद हुसैन, नीरज चौधरी, अशोक आदि थे।