शादी करवानें के नाम पर 2.50 लाख की ठगी का आरोप

हापुड़।

गढ़मुुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गाजियाबाद निवासी दो लोगों पर शादी के नाम 50 हजार की नगदी ओर लाखों रूपये के जेवर ठगने का आरोप लगा तहरीर दी है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। पत्नी की मौत के बाद उसकी मुलाकात गाजियाबाद निवाासी दो लोगों से हुई। उन लोगों ने उसकी शादी एक महिला से कराने की बात कहीं। उनकी बातों में आकर पीड़ित ने उनको 50 हजार रूपये और करीब दो लाख रूपये का जेवर दे दिया। लेकिन आरोपितों ने उसकी शादी नहीं कराई। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

Exit mobile version