शांतनु सिंघल आई०आई०ए० हापुड़ चैप्टर के चेयरमेन मनोनीत, उघमियों ने दी बंधाईया

हापुड़।

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंहल ने आई०आई०ए० हापुड़ चैप्टर के युवा उद्यमी शांतनु सिंघल को चेयरमैन मनोनित किया है।

एक युवा उद्यमी के आई0आई0ए0 हापुड का चैयरमेन मनोनीत होने पर हापुड़ के उद्यमियों ने हर्ष व्यक्त किया है और शुभकामनाएं दी है।

नवनियुक्त चैयरमैन शांतनु सिंघल ने कहा कि वह इस पद की गरिमा का पूरा ख्याल रखेंगे और आई०आई०ए० द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करेंगे व उद्यमियों के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे।

इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन लघु, मध्यम व बड़े उद्योगों का एक ऐसा संगठन है जो उद्योगों के लिए आने वाली समस्याओं से केंद्र व प्रदेश सरकार तथा स्थानीय स्तर के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों व उद्योगों से जुड़े अफसरों को अवगत कराकर उनके निवारण के लिए कार्य करता है।

Exit mobile version