शहर से अतिक्रमण हटाने व मयूरी से लगने वालें जाम को लेकर व्यापारियों ने की बैठक, डीएम को भेजा पत्र -अमित शर्मा टोनी,सुनील गर्ग

शहर से अतिक्रमण हटाने व मयूरी से लगने वालें जाम को लेकर व्यापारियों ने की बैठक, डीएम को भेजा पत्र -अमित शर्मा टोनी,सुनील गर्ग

हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

शहर में अतिक्रमण व मयूरी से लगने वालें जाम की समस्यायों को देखते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल की एक बैठक आर के प्लाजा में जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समाधान के लिए डीएम को पत्र भेज कार्यवाही की मांग की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण होनें व मयूरी से लगने वालें जाम से व्यापारी से लेकर आम जनता तक परेशान हैं।

बैठक में कहा गया कि शहर में मुख्य रूप से विकराल होती अतिक्रमण व मयूरियों के द्वारा जाम की विकराल होती जा रही है।

उन्होंने प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि शहर में चल रही सभी मूयरियों को ए, बी, सी, डी चार श्रेणियों में बांटा जाये और जो जिस क्षेत्र की मयूरी है उसी क्षेत्र में चलाई जाये तथा सभी मयूरियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएं और व्यापारी हित की अन्य समस्याओं को भी उठाया गया ।

इस मौके पर सुनील गर्ग, मनीष अग्रवाल, राजीव सिंघल, अमित अग्रवाल, चंद्रप्रकाश ठठेरे, प्रणव वर्मा, मोहित जैन, अजीत कुमार शर्मा, संजीव गोयल, मयंक, आशू गोयल, हर्षित, आकाश जैन, नितिन गोयल, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version