शराब के नशे में गाली देने पर दोस्त की थी साहिल की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार

शराब के नशे में गाली देने पर दोस्त की थी साहिल की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में शराब पीने के दौरान गाली दिए जाने से गुस्साएं दो दोस्तों ने एक दोस्त की पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है

जानकारी के अनुसार गांव बक्सर निवासी एजाजुद्दीन के 24 वर्षीय बेटे साहिल का शव सोमवार की दोपहर को गांव के जंगल से होकर निकल रहे बंबे के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिलने से हर तरफ सनसनी फैल गई। मृतक को 7 दिसंबर की दोपहर में गांव के ही दानिश और चिराग घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आनन फानन में चिराग और दानिश को दबोच लिया। कड़ाई के साथ पूछताछ किए जाने पर दानिश और चिराग ने कुछ ही देर के भीतर सारी सच्चाई पुलिस के समक्ष उगल दी। चिराग और दानिश ने बताया कि उन्हनि ठेके से खरीदकर जंगल में पहुंचकर साहिल के साथ शराब पी थी। जहां नशा होने पर साहिल गाली गलौज करने लगा, जिससे नाराज होकर उन दोनों ने पास में खड़े पेड़ से टहनी तोड़ ली और फिर बेरहमी से पीट पीटकर उसकी हत्या कर डाली।

Exit mobile version