हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक व्यापारी नेता व सर्राफा कारोबारी ने हरियाणा के दो भाईयों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल में जिला महामंत्री व
सराफा व्यापारी प्रवीन शर्मा ने बताया कि वह रेलवे रोड के सामने सराफा की दुकान है। पिछले कई दिनों से उन्हें गुरुग्राम निवासी पंकज वर्मा द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा उसके भाई तनु ने भी उनकी दुकान के बाहर आकर जान से मारने की धमकी दी है।
उनके पास आरोपियों के खिलाफ सबूत भी है। धमकी मिलने के बाद से ही वह मानसिक तनाव में चल रहा है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।