वैश्य समाज ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती, हिंदू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता -सुधीर चोटी, नरेन्द्र अग्रवाल, चक्रवर्ती गर्ग,सुरेश गुप्ता

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

वैश्य समाज उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ की समस्त ईकाईयों द्वारा संयुक्त रूप से सूर्यवंशी भगवान महाराज श्री अग्रसेन महाराज जी की जयंती बड़े ही धुमधाम व भव्यतापूर्ण से श्री पंचायती गौशाला गढ़ रोड पर मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  सुधीर चोटी जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  नरेन्द्र अग्रवाल( लालू जी) वरिष्ठ संरक्षक वैश्य समाज उ० प० ने की विशिष्ट अतिथि  चक्रवर्ती गर्ग व सुरेश गुप्ता ठेकेदार  रहे।

महाराजा श्री अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि व भाव पूर्ण आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संरक्षक रविन्द्र कुमार गुप्ता बैंक बाले ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए महाराजा के आदर्शों का पालन करने का आवाहन किया।

 

जिला महामंत्री योगेन्द्र अग्रवाल (मोनू बर्तन वाले), पूनित गर्ग (सोलर वाले) ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर। उनका स्वागत अभिनन्दन किया।
सुधीर चोटी  ने सभी हिन्दु भाइयो को एकजुट होने का आवाहन किया तथा कहा आज हम हिंदू इसलिए है क्योंकि हमारे पुरखों ने ज़ुल्म पीड़ा के बाबजूद धर्म नहीं बदला।

 

समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल ने भी भावुक हुए कहा सभी को एकजुट तो होना ही है नहीं तो संकट है ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में  मोहित , शरद गर्ग, ग्रिरिश अग्रवाल , पंकज कंसल, पूनम गुप्ता अनिता , भवनीता सचिन , सौरभ का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में काफी संख्या में अग्रबंधु शामिल हूयें अंत में जिला महामंत्री योगेन्द्र अग्रवाल ने सभी हार्दिक धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में नरेंद्र अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता बैंक वाले श्री चक्रवर्ती गर्ग सुरेश ठेकेदार मंत्री गौशाला गिरीश अग्रवाल पंकज कंसल सचिन अग्रवाल अर्चना बंसल पूनम अनीता हर्ष आदि अग्रवंशी साथी उपस्थित रहे।

Exit mobile version