वाहन को बचानें के चक्कर में नेशनल हाईवें-9 पर पलटा ट्रक,लाखों का तेल व सामान हुआ बर्बाद

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार देर रात हापुड़ से गोंडा जा रहा तेल के कनस्तरों से भरा एक ट्रक अन्य वाहन को बचानें के चक्कर में नेशशल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में भरी सरसों के तेल के कनस्तर व शीशी फूट गई और ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया तथा वाहन हटवाया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के अतरपुरा चौपाल स्थित रविन्द्र आयल मिल का एक ट्रक लाखों रूपए का तेल लेकर गोंडा जा रहा था। बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर शनिवार की रात को एक अन्य वाहन को बचानें के चक्कर में अचानक नियंत्रण खो गया। नियंत्रण खोने से ट्रक पलट गया ,जिससे तेल सड़क पर नीचे गिर गया। लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि चालक मुकनू घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के बाद डाक्टरों ने घर भेज दिया।

Exit mobile version