लायन्स क्लब पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण, पृथ्वी के गहनें हैं वृक्ष -अखिलेश गर्ग, सौरभ अग्रवाल (गोविंद)
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। लायन्स क्लब हापुड़ के तत्वाधान में आर्य कन्या इन्टर कॉलेज व डिग्री कॉलेज, हापुड़ मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार वृक्षों के 50 से ज्यादा पौधों को रोपित किया गया ।
इस अवसर पर लायन्स क्लब हापुड़ के वृक्षारोपण प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन आनंद आर्य व को-चेयरमैन लायन अनिल गुप्ता द्वारा हमारे जीवन मे पेड़ों के महत्व को समझाया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्यो द्वारा बताया गया कि पेड़ पौधे हमे प्राणदायी आक्सिजन उपलब्ध कराने, वर्षा कराने व विभिन प्रकार कि आयुर्वेदिक औषधि प्रदान करने में अत्यन्त सहयोगी होते है अतः हम सभी को वृक्षों के रोपण व संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ तथा प्रदूषण रहित हरा भरा वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
क्लब के अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग व लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद) ने कहा कि पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं,हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि वृक्ष पृथ्वी का गहना होते हैं और शुद्ध आक्सीजन के लिए पेड़ पौधे जरूरी हैं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग, लायन विजय गोयल कृषक, लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद), लायन प्रदीप गुप्ता, लायन चक्रवती गर्ग, लायन अतुल चौकड़ात, लायन राकेश वर्मा, लायन डॉ डी. के. वशिष्ठ, लायन अजय मित्तल, लायन अतुल गुप्ता, लायन प्रमोद गर्ग, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन अतुल गोयल, लायन नरेश शर्मा, लायन पदम गर्ग, लायन अशोक चौकड़ात, लायन अनुज जैन, लायन राजीव सिंघल, लायन रविंदर गर्ग, नरेन्द्र आर्य, विजेंद्रर गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे ।