लायन्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुई डांडिया नाईट,गायिका अलीशा अरोड़ा के गानों पर जमकर थिरकी महिलाएं

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लायंस क्लब द्वारा शनिवार को मनोहर हैरिटेज में दीपावली मेला के अंतर्गत डांडिया उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक साथ लगभग तीन घंटे तक जमकर डांडिया खेला।
लक्की ड्रा के विजेताओं को उपहार दिए गए।

क्लब के अध्यक्ष सचिन एसएम ने बताया कि हापुड़ का क्लब चार महीने के समय में सेवा कार्यों में में चौथा स्थान व प्रबल मंडल जिसमें 42 क्लब आते हैं, उसमें प्रथम स्थान पर आया है।

कार्यक्रम में मुंबई की फेमस डांडिया गायिका अलीशा अरोड़ा ने शिरकत की। उनके गाए गानों पर लोग जमकर झूमे।

मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए थे। आकर्षण के रूप में बच्चों के झूले, जादूगर द्वारा मैजिक शो, आंखों की जांच, सेल्फी प्वाइंट और भी बहुत सारे आकर्षण थे।

सचिव सुरेश चंद गुप्ता और प्रणव आर्य ने बताया कि लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार 100 ग्राम का चांदी का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार 50 ग्राम का चांदी का सिक्का और तीसरा पुरस्कार 20 ग्राम चांदी का सिक्का रखा गया।

लायन संजय कृपाल ने बताया कि लायंस क्लब के 8 पेरमानेंट प्राजेक्ट्स चल रहे हैं।
संचालन मुख्य आयोजनकर्ता राकेश वर्मा ने किया। अंजलि मित्तल, कनिका अग्रवाल, पूजा सिंहल ,सरिता गुप्ता, शिवांगी आर्य द्वारा डांडिया कार्यक्रम के आयोजन की बहुत सुंदर सहभागिता की गई।

इस मौके पर स्वाति गर्ग सरिता गुप्ता बेलू गोयल डॉक्टर रेनू बंसल डॉक्टर नीता शर्मा रीटा कोहली पूजा सिंघल कल्पना गुप्ता नूतन वर्मा शिवांगी आर्य पूनम विजय गोयल, डाक्टर दुष्यंत बंसल, आनंद आर्य, प्रमोद गर्ग, संजीव अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, पदम गर्ग, राकेश गर्ग रमन मित्तल नील कोहली विजय कृषक प्रदीप गुप्ता, अतुल गुप्ता अशोक गुप्ता राजेंद्र अग्रवाल अजय मित्तल, सुभाष, प्रशांत सौरभ अग्रवाल, संजीव गोयल, अशोक सिंगल नीरज गर्ग, सौरभ अग्रवाल अमित कृष्ण गर्ग, आदित्य गोयल, अनुज जैन, ध्रुव गुप्ता और अखिलेश गर्ग आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version