लायंस क्लब हापुड़ रॉयल द्वारा चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का चिकित्सक व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर सम्मान

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लायंस क्लब हापुड़ रॉयल द्वारा गुरुवार की सुबह आयोजित एक समारोह में सदैव लोगों की सेवा में समर्पित नगर के चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया!

क्लब के प्रधान लायन अचिन जैन, सचिव लायन मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन हर्षित गुप्ता, चेयरमेन लायन अंकित कंसल ने डॉ. रेनू बंसल, डॉ. लोकेश कोशल्य, डॉ. डी. के. कंसल, डॉ. शालीन जैन , डॉ. धाराश्री जैन, सी. ए. विभोर जिन्दल व सी. ए. दिव्य गर्ग को उनकी सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया!
इस अवसर पर लायन आशीष शर्मा, लायन मोहित गोयल, लायन गोपाल गोयल, लायनेस मेघा जैन, लायनेस मल्लिका मित्तल, लायनेस शिवि गोयल आदि उपस्थित रहे!

Exit mobile version