लापरवाही से कोरोना मरीजों की बढ़ रही है संख्या,20 तक पहुंची

 

हापुड़। जनपद हापुड़ में कोरोना के तीन संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। सीएमओ ने सभी अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जनपद हापुड़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोज पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। रविवार को हुई जांच में 3 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। तीनों हापुड़ शहर के मोहल्लों के निवासी हैं। नए पॉजिटिव मरीजों का उपचार शुरू करा दिया गया है। तीन मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सैपलिंग बढ़ा दी है। रोजाना 500 से अधिक जांचें जिले में हो रही हैं।
संपर्क में आए मरीज खोजकर हो रही जांचे
जनपद में अब तक मिले 20 पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए मरीजों को खोजकर उनके सैंपल भरे जा रहे हैं। संपर्क में आए मरीजों से जांच कराने की अपील की जा रही है। जनपद में रोजाना 500 से अधिक जांचें हो रही हैं।

Exit mobile version