रेलमंत्री से मिलकर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने की वंदे भारत ट्रेन चलावानें की मांग

हापुड़।

गुरुवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी
वैष्णव से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट कर मेरठ से
हापुड़-मुरादाबाद होते हुए लखनऊ तक तथा मेरठ से
मुजफ़्फरनगर-सहारनपुर-अम्बाला होते हुए कटरा तक वन्दे भारत ट्रेन चलाये
जाने की मांग की।

        सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2023-24 के बजट में
केन्द्रीय रेलमंत्री द्वारा देश में 75 नई वन्देभारत ट्रेन चलाये जाने की
घोषणा का अभिनन्दन करते हुए कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आर्थिक
दृष्टि से मुख्यालय है। मेरठ के महत्त्व तथा भारी संख्या में यात्रियों
के आवागमन को देखते हुए मेरठ से हापुड़-मुरादाबाद होते हुए लखनऊ तक तथा
मेरठ से मुजफ़्फरनगर-सहारनपुर-अम्बाला होते हुए कटरा तक वन्देभारत ट्रेन
चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
 सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने
उपरोक्त मांग पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग की।

Exit mobile version