राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय गणित एवं विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों को किया पुरूस्कृत, 25 बच्चों का हुआ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

हापुड़।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हापुड़ ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय गणित एवं विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता का उच्च प्राथमिक विद्यालय अकडौली में आयोजन किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर नया गांव की कुमारी छवि को प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय नान के पार्थ को द्वितीय स्थान तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बनखंडा की कुमारी खुशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि द्वारा टॉप टेन बच्चों को एक हजार का नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह वितरित किया। अन्य 15 बच्चों को अपने सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए। कुल 101 प्रतिभागियों में से 25 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।

डायट प्रवक्ता रेणुका बालियान एवं एसआरजी अलका चौहान द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेपुर कोटला, हृदयपुर, अनवरपुर, दोयमी के वर्किंग मॉडल व उसके प्रस्तुतीकरण के लिए बच्चों की सराहना की गई। ए आर पी दीपक अग्रवाल व ललित कुमार द्वारा एप के माध्यम से ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर पूर्ण पारदर्शिता व तकनीक का प्रयोग कर कैसे हम अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं बताया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि द्वारा सभी बच्चों को अकड़ौली में नवनिर्मित साइंस लैब को दिखाकर उन्हें नवीन आविष्कार करने के लिए प्रेरित किया गया तथा कार्यक्रम के संचालन के लिए ए आर पी दीपक अग्रवाल, ललित कुमार व प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अशोक कुमार, विजय त्यागी, अनुपम राजवंशी, वीरेंद्र कुमार, ममता रानी, पुष्पांजलि वर्मा, राधा शर्मा, निशा, विनोद कुमार, निधि, प्रीति शर्मा, बुशरा सिद्दकी, मोनिका मौजूद थे।

Exit mobile version