रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी,विज्ञान के माध्यम से ही आज हम पूरी दुनिया में परचम लहरा सकते हैं-निशा अस्थाना


हापुड़। रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ कर प्रतिभाग किया व विज्ञान का मानव जीवन में महत्व को बताया व आधुनिक युग के वैज्ञानिक संसाधनों व उपकरणों के मॉडल बनाकर दर्शाया व उनके उपयोगो पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड श्रीमति निशा अस्थाना ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि विज्ञान के माध्यम से हम पूरी दुनिया में परचम फहरा सकते हैं। विज्ञान मानव जीवन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं।
प्रदर्शनी की निर्णयाक समिति में राजकीय हाई स्कूल जानपुर की प्रधानचार्या राजेश कुमारी, श्रीमती अंजू व श्रीमती नेहा , राहा०स्कू लालपुर व गौरव वर्मा प्रवक्ता उपास्थित रहे। प्रदर्शनी की प्रतिभाशाली छात्राओं में उच्च कक्षा की छात्राओं में प्रथम स्थान सारिया कक्षा 98, द्वितिय स्थान शोना कक्षा-98, तृतीय स्थान रिन्की व मुस्कान कक्षा-10B व जूनियर कक्षाओं की छात्राओं में प्रथम स्थान साक्षी कक्षा- 88, द्वितिय स्थान वंशिका कक्षा-BA ओर तृतीय स्थान मन्तथा कक्षा-8A को विद्यालय के प्रबंधक हरिराज सिंह त्यागी व विशेष अथिति सुरेश सम्पादक ने पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा,शिक्षिका मनसु वर्मा, आदेश राणा, वर्षा त्यागी, नीतू त्यागी, सुनीता रानी, सुशीला यादव, रेखा रानी, पूनम रानी, श्वेता चौधरी, सिम्पी वर्मा, सीमा, रचना, वैशाली, साजिया ,शिवानी श्रीवास्तव, हिमाली त्यागी ,प्रतीक व शान्तनु आदि मौजूद थे।

Exit mobile version