हापुड़ (अमित मुन्ना)।
जल शक्ति मंत्रालय व भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले राज्य भूजल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक का आज शुभारंभ हुआ। राज्य भूजल सप्ताह के प्रथम दिन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश हापुड के द्वारा मलिन बस्तियों मैं घर घर जाकर जल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग व वर्षा संचयन आदि के प्रति नुक्कड़ बैठके कर व लोगों को अनावश्यक पानी न बर्बाद करने की शपथ दिलाई गई।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के द्वारा प्रदेश के समस्त सम्मानित नागरिकों व सामाजिक संस्थाओं आदि से जल संरक्षण व राज्य भूजल सप्ताह में विशेष सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है । भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक वीके उपाध्याय व जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम , मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के निर्देश पर जनपद में शहरी व ग्रामीण बस्तियों में भूजल को लेकर जन जागरूकता अभियान व नुक्कड़ बैठक आयोजित की गई।
जिसमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी हापुड द्वारा भी मोती कॉलोनी, निवाजी पूरा, सिकंदर गेट , भंडा पट्टी, मधुबन कॉलोनी , आशियाना कॉलोनी आदि में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग ,वर्षा संचयन आदि के प्रति विस्तार से बताया गया और उपस्थित सभी लोगों से अनावश्यक पानी की बर्बादी ना करने की अपील की गई,।
सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली ने बताया कि 16 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रत्येक दिन पूरे सप्ताह सोसाइटी विभिन्न ग्रामों व शहरी क्षेत्रों के मोहल्लों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग आदि के प्रति जागरूक करेगी।
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली ,प्रबंधक आसिफ मेवाती, वाइस चेयरमैन आरिफ त्यागी ,डॉ जमीर अहमद, डॉ नईम सैफी, अकरम अब्बासी, डॉ शाहनवाज , माविया कुरैशी, आसिफ ,आशू, मौ अहमद, तसलीम अहमद, अब्दुल हफीज, युवा वैज्ञानिक नदीम सैफी आदि सम्मानित व्यक्ति व पदाधिकारी उपस्थित रहे।