राज्यपाल आंनदी बहन 7 को आयेगी हापुड़ व पिलखुवा,सरकारी कार्यक्रम पहुंचा हापुड़


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उ.प्र. की राज्यपाल आंनदी बहन पटेल का सरकारी कार्यक्रम हापुड़ पहुंच गया। 7 अक्टूबर को वे पिलखुवा व हापुड़ के कार्यक्रमो में शिरकत करेंगी।
सरकारी कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पिलखुवा में 9.20 बजे जनार्दन इंडस्ट्रीज पिलखुआ एवं भारत टेक्सटाइल्स पहुंचेंगी। 10.10 बजे हापुड़ स्थित न्यू कलक्ट्रेट आएंगी। यहां पर टीबी संक्रमितों को गोद लेने पर मीटिंग करेंगी।
11.10 बजे सरस्वती शिशु वाटिका केशव नगर पहुंचेंगी। यहां पर नई बिल्डिंग के उद्घाटन के साथ ही सीसीएसयू द्वारा गोद लिए गए 100 आंगनवाड़ी केंद्रों को सामग्री वितरित करेंगी। 12.55 बजे वापस मेरठ विवि कैंपस चली जायेगी।
आएंगी।

Exit mobile version