योगी सरकार में शहर में बिछ रहा है सड़कों का जाल, कांवड़ यात्रा से पूर्व नयी सड़कों का निर्माण
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मोदी व योगी सरकार में विकास के तहत जनपथ में भी हाईवे से लेकर अन्य मार्गों पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। कांवड़ यात्रा से पूर्व ही मानकों के अनुसार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में भी सरकार के विकास एजेंड़ें के तहत नगर के नेशनल हाईवें-9 पर गढ़ रोड़ देवनंदनी अस्पताल से लेकर निजामपुर बाईपास तक नयी तारकोल की बेहतरीन सड़क बनाई जा रही है। जिससे कांवड़ियों व अन्य लोगों को परेशानी से निजात मिल सकें और सड़कें गड्ढा मुक्त हो सकें। योगी सरकार की भष्टाचार मुक्त नीति के तहत सड़कों का सुंदर निर्माण किया जा रहा है। जिससे शहरवासियों ने खुशी जताई।