योगी राज में दुनिया के उद्योगपति व देश भर के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में अपना व्यापार करने में आगे आए हैं-विनीत शारदा

हापुड़़। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा कि किस प्रकार पूरे देश के व्यापारियों की उद्यमियों की और फिल्म जगत से जुड़े लोगों की भी उत्तर प्रदेश पहली पसंद बनता जा रहा है सभी को ठीक प्रकार से याद है दूसरी सरकारों के शासनकाल में रंगदारी हफ्ता चौथ वसूली अपरहण जैसी घटनाएं इस प्रदेश में अंजाम दी जाती थी और व्यापारी केवल कागजों पर तो हस्ताक्षर करते थे अपनी सहमति के लिए परंतु उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग लगाने के विषय में सोचते भी नहीं है।

शारदा शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित श्री गिरिराज इंडस्ट्रीज पर प्रेस वार्ता
पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश की बागडोर प्रधानमंत्री मोदी ने व 2017 के बाद जब से प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ ने संभाली जब से दुनिया के उद्योगपति वे देश भर के उद्योगपति भारत में उत्तर प्रदेश में अपना व्यापार करने में आगे आए हैं हापुड़ में भी इन्वेस्टर सम्मिट होने जा रहा है और बड़ी मात्रा में इस जिले में भी उद्योग लगने जा रहे हैं जिसके लगने से जिले की दिशा और दशा में परिवर्तन आएगा यहां के निवासियों को फायदा मिलेगा रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे लखनऊ में भी इन्वेस्टर सम्मिट होने जा रहा है जिसकी पूरी दुनिया व देश में चर्चा है जहां देश विदेश के बड़े-बड़े उद्यमियों और व्यापारियों के उद्योगों के लगने के बाद उत्तर प्रदेश देश उन प्रमुख राज्यों में शुमार हो जाएगा ।जहां के युवाओं को बाहर जाकर नौकरी करने की लिए आवश्यकता नहीं पड़ती आज उत्तर प्रदेश में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है बिजली की समस्या दूर हो चुकी है पहले सरकारों में केवल कुछ चुनिंदा जिलों में बिजली आती थी परंतु आज पूरे प्रदेश में समानता के साथ बिजली मिल रही है और व्यापार उसी प्रदेश में फल फूल सकता है जिसमें बिजली पानी और सड़क की व्यवस्था अति उत्तम हो उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में व्यापारी सुरक्षित है और इसीलिए यहां अब सभी व्यापारी और उद्यमी अपना निवेश करना चाहते हैं ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता जिला संयोजक अशोक बबली जिला सहसंयोजक दीपांशु गर्ग नगर संयोजक योगेंद्र मोनू व बुनकर एसो० से पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल चोबे , शाहिद अंसारी , मुदित गोयल नगर मंत्री भाजपा , संजीव अग्रवाल , यश गुप्ता ,फोटो ग्राफ़र एसो० से अवनीश गुप्ता सोनू , आदि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Exit mobile version