मोबाइल टावर से सामान चोरी करनें वालें अंतर्राज्यीय चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार,22 लाख का सामान बरामद
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एनसीआर व आसपास के जनपदों से टावर से बैट्री व अन्य सामान चोरी करनें वालें अंतर्राज्यीय चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर 22 लाख का चोरी का सामान बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान दौताई नहर पुल के पास जा रही एक कार को रोकने का प्रयास किया,तो वह पुलिस को देख भागनें लगें। पुलिस ने कार का पीछा कर कार सवार पांच संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के पांच सदस्य मेरठ निवासी मेहराज व रिजवान , बागपत निवासी सूरज व राजीव तथा लोनी निवासी कय्यूम हैं।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एनसीआर व आसपास के जनपदों में चोरी करते हैं। ये लोग जनपद हापुड व आसपास के जनपद मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद व अन्य जनपदो में टावरों से बैट्री व कार्ड चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों से 12 बैट्री रिलाइंस जियो, दो 5G कार्ड, दो वेंट्री इन्डस कम्पनी ,12 सैल ,एक गाड़ी आदि सामान बरामद किया।