मुख्यमंत्री योगी को सुननें उमड़ी भीड़,खचाखच भरा पंडाल,मुस्लिम भी पहुंचें सभा में


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
बरसात के बावजूद मुख्यमंत्री योगी को सुननें के लिए पिलखुवा उनके सभास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भाजपाइयों के चेहरें खिल उठें। सभास्थल पर मुस्लिम समुदाय की मौजूदगी रही।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी बुद्धवार को हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा गांव में 12.35 मिनट पर एक जनसभा को सम्बोधित करनें आना हैं,वहीं उन्हें जनपद की 394 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना हैं।
आज सुबह से पड़ रही भारी बरसात के कारण जनसभा स्थल में पानी भरनें व कच्चीं जमीन दलदली होनें के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गई, परन्तु बरसात कम होतें ही एकाएक लोगों की भीड़ सभास्थल पर उमड़ पड़ी। जिससे भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

Exit mobile version