मुख्यमंत्री के 17 अक्टूबर को हापुड़ आगमन को लेकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के हापुड़ में एक सम्मेलन में 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों के साथ सभास्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिए।
हापुड़ में भाजपा के अनुसूचित सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 अक्टूबर को हापुड़ आएंगे। प्रशासन के अधिकारियों ने रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है।
शनिवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे दिल्ली रोड पर स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा से तैयारियों के बारे में जानकारी ली।