मुखबिर के शक में युवक के घर में घुसकर दंबगों ने किया हमला, गंभीर रूप से हुआ घायल
हापुड़। थाना क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी युवक के घर में घुसकर चार दंबगों ने पशु कटान की मुखबिरी के शक में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की मोती कॉलोनी निवासी शौकत अली दो दिन पूर्व अपने घर में बैठा था।पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले के ही अफजाल व इशरार घर में जबरदस्ती घुस आये तथा गाली गलोच करते हुए उसके पुत्र सूफियान को पशु चोरी की मुखबिरी के शक में जमकर पिटाई कर फरार हो गए ।
उसी दिन शाम को उनका पुत्र सूफियान मौहल्लें के बाहर बाईक पर बैठा था, तभी अफजाल इसरार, आजाद, तथा उनके साथ सुहान हाथो में लोहे की राड लाठी डण्डे वतमंचा लेकर आये और जान से मारने की नीयत से उनके पुत्र पर लोहे की रोड़ से हमला कर फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।