मिर्ची गैंग के सरगना को दो साल की सजा

मिर्ची गैंग के सरगना को दो साल की सजा

हापुड़। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना के मामले में मिचीं गैंग के सरगना व टॉप टेन बदमाश आशु जाट उर्फ प्रथीन को दोषी करार दिया है। जिसमें कोर्ट ने दोषी को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

पुलिस ने बताया कि जिले का टॉप टेन बदमाश व मिर्ची • गैंग का मुखिया आशु उर्फ प्रवीन निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना मसूरी गाजियाबाद व हाल पता गांव
मेरठ के खिलाफ न्यायालय में संगीन धाराओं का एक वाद विचाराधीन है। अभियुक्त आशु न्यायालय में अनुपस्थित चल रहा था। जिसको लेकर न्यायालय के आदेश पर आरोपी आशु के खिलाफ कुर्की को कार्रवाई की गई। लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया और न ही न्यायालय से अपनी गिरफ्तारी का स्थगन आदेश लिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की धारा 174 ए में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत
किए। पुलिस ने बताया अभियुक्त आशु पर विभिन्न जनपदों में पचास से अधिक हत्या, लूट सहित विभिन्न संगीन अपराध के मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश विपिन कुमार द्वितीय ने अभियुक्त को मामले में दोषी करार देते हुए के दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

Exit mobile version